Edited By Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

गोविंदा और जूही चावला ने कई हिट फिल्में दी हैं। इस वजह से इस जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था और फोटोशूट तक के लिए कास्ट किया जाता था। हालांकि, एक फोटोशूट ऐसा भी था, जिसकी तस्वीरें तो शायद ये सितारे खुद भी नहीं देखना चाहेंगे। ये फोटोज ऐसे थे, जिनमें गोविंदा और जूही का अंदाज जिसने भी देखा, उसके लिए अपनी हंसी पर कंट्रोल करना मुश्किल हो गया।
सोशल मीडिया पर आज भी मौजूद इन तस्वीरों में अपने टाइम के ये बेहद फेमस सितारे पन्नी से बने कपड़े पहने नजर आए थे। जूही चावला के लिए पिंक कलर की चमकीली पन्नी से शॉर्ट ड्रेस तैयार की गई थी, जिसमें ऊपर की ओर से वन शोल्डर और स्ट्रेटकट नेकलाइन डिजाइन थी। वहीं जूलरी के नाम पर उनके हाथ पर ऐल्युमिनियम फॉइल को देखा जा सकता है, जिसे रिस्ट कफ का रूप दिया गया था। कानों में भी उन्होंने इससे मैच करते ईयररिंग्स पहने थे।
गोविंदा जूही
जूही की तरह गोविंदा के कपड़े भी चमकीली पन्नी से बने हुए थे। उनकी इस कॉस्ट्यूम का कलर ब्लू था और इसमें भी वन शोल्डर डिजाइन दी गई थी। गोविंदा की ड्रेस भी शॉर्ट लेंथ थी और उनके हाथों में भी फॉइल से बने रिस्ट कफ देखे जा सकते थे। इसके साथ ही उन्होंने कंधे पर इसी मटीरियल से बना लंबा दुपट्टा भी लिया हुआ था।
गोविंदा
इन सितारों के कपड़ों को ध्यान से देखा जाए, तो ये रोमन ग्लैडीऐटर के क्लोद्स से मिलते-जुलते लगते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद इस फोटोशूट की थीम भी यही रही होगी, जिसके बेस पर पन्नी और फॉइल से कपड़े तैयार किए गए। वैसे एक बात तो तय है कि इस फोटोशूट का करने का इरादा भले ही कुछ भी रहा हो, लेकिन तस्वीरें देख आती हंसी ही है।
Source link


