
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली :
देश में कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) को मंजूरी देने की सिफारिश करने वाले सरकारी विशेषज्ञों के एक पैनल आज भारत बायोटेक (Bharat Biotech) और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) द्वारा विकसित वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के को अनुमति दे दी है. अब इन दोनों वैक्सीन को अंतिम मंजूरी देने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) की अनुमति का इंतजार.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने औपचारिक बयान जारी कर बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी की सिफ़ारिश की गई है. इसके साथ ही भारत बायोटेक की वैक्सीन को भी आपातकालीन इस्तेमाल और जनहित में इस्तेमाल करने की मंजूरी दी गई है.
बता दें कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन भारत की पहली ऐसी COVID-19 वैक्सीन है जिसे देश की शीर्ष चिकित्सा अनुसंधान निकाय ICMR के सहयोग से स्वदेश में ही विकसित किया गया है.
Source link