हर घर तिरंगा और हर घर स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार की अगुवाई में गौरिहार और चंदला में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।राज्यमंत्री अहिरवार ने इस अवसर पर कहा कि “हर दिल तिरंगा है, हर मन तिरंगा है” और इस यात्रा में शामिल होकर उनका मन आनंद से भर गया।
देशभक्ति के गीतों के साथ शुरू हुई इस यात्रा में जनता में अद्भुत जोश और जज्बा देखने को मिला। नगर परिषद चंदला से रेस्ट हाउस तक निकाली गई इस यात्रा के जरिए हर घर तिरंगा और हर घर स्वच्छता का संदेश दिया गया।इस तिरंगा यात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष शोभा खटीक, उपाध्यक्ष अंशु हर्षित शुक्ला, सीएमओ महादेव अवस्थी, पार्षदगण और सांदीपनी विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे।