Thursday, May 8, 2025
HomeThe WorldGreat job offer in Dubai you will get 84 lakh rupees salary...

Great job offer in Dubai you will get 84 lakh rupees salary per annum for house manager | दुबई में शानदार नौकरी का ऑफर, मिलेगी 84 लाख रुपये सैलरी, बस करना होगा ये आसान काम

UAE Jobs Offer: भारत के अंदर हर महीने लाखों में सैलरी लेने वालों की तादाद बहुत कम है. दुबई की एक रिक्रूटमेंट एजेंसी हाल ही में सोशल मीडिया पर नौकरी का एक ऐसा विज्ञापन शेयर किया है, जिसकी खूब चर्चा होने लगी है. इस एजेंसी ने अबू धाबी और दुबई में VIP और रॉयल परिवारों के लिए हाउस मैनेजर की दो फुल-टाइम नौकरियों के लिए आवेदन मांगे हैं. जिनको लाखों में सैलरी में दी जाएगी. 

84 लाख रुपये का पैकेज

एजेंसी के जरिए शेयर किए गए विज्ञापन के मुताबिक हाउस मैनेजर को हर महीने 30000 AED यानी 7 लाख भारतीय रुपये दिए जाएंगे. कंपनी की तरफ से एक मैनेजर को एक साल में 84 लाख रुपये दिए जाएंगे. जो भारत के मिड-लेवल टेक या फाइनेंस प्रोफेशनल्स की कमाई से भी कहीं ज्यादा है. यह सैलरी पैकेज ना सिर्फ भारत के लिहाज से ऊंचा समझा जा रहा है, बल्कि UAE जैसे अमीर देश के हिसाब से इसे ज्यादा माना जा रहा है.

विज्ञापन में क्या लिखा है?

रिक्रूटमेंट एजेंसी इंस्टाग्राम हेंडल पर विज्ञापन शेयर करते हुए बताया कि वे स्किल्ड और डेडिकेटेड फुल-टाइम हाउस मैनेजर की तलाश कर रहे हैं. पोस्ट में नौकरी की जिम्मेदारियों के बारे में भी जानकारी दी गई. एक हाउस मैनेजर को घर की रोजमर्रा के कामों की देखरेख करनी होती है और यह यकीनी बनाना होता है कि सब कुछ हाई पैरामीटर्स मुताबिक चल रहा है या नहीं. 

क्या-क्या होंगी जिम्मेदारियां

इस पद के लिए उम्मीदवार में अच्छी ऑर्गनाइजेशन स्किल्स, बारीकियों पर ध्यान देने की काबिलियत और अलग-अलग कामों को एक साथ हेंडल करने का एक्सपीरियंस मांगा गया है. इसके अलावा मैनेजर को स्टाफ की निगरानी करनी होगी, घर की मेंटेनेंस का ध्यान रखना होगा, बजट मैनेज करना और घर के सभी कामों को ठीक से चलाना होगा.

यूजर्स का रिएक्शन

जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आई तो लोगों ने भी इस पर मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए. हजारों लोग इसे शेयर और कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,’30000 AED मिलें तो मैं अपनी अभी की नौकरी छोड़कर हॉस्पिटैलिटी में चला जाऊं.’ वहीं एक अन्य ने मजाक में लिखा,’इतने पैसों के लिए मैं अपनी अकेडमिक की नौकरी भी छोड़ने को तैयार हूं.’


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k gas788 gas788 https://www.rudebrewkombucha.com/ gas788