नई दिल्ली: जीएसटी परिषद की अगली महत्वपूर्ण बैठक की तारीखें तय हो गई हैं। यह बैठक 3 और 4 सितंबर को होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती है। इस बैठक में जीएसटी दरों में कटौती की संभावना जताई जा रही है, जिसका सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा।
जीएसटी काउंसिल के मंत्रियों के एक समूह ने पहले ही 12% और 28% के जीएसटी स्लैब को खत्म करने की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। अगर यह सिफारिश लागू होती है, तो जीएसटी के केवल दो मुख्य स्लैब – 5% और 18% – ही रह जाएंगे।
टीइस बदलाव से कई इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद जैसे टीवी और एसी, साथ ही कार और बाइक जैसे वाहन भी सस्ते हो सकते हैं। 28% के स्लैब में आने वाले कई उत्पाद अब 18% के स्लैब में आ जाएंगे, जिससे उनकी कीमतें कम होने की उम्मीद है। जीएसटी परिषद की इस बैठक पर कारोबारियों और उपभोक्ताओं दोनों की नजरें टिकी हैं।