पन्ना, मध्य प्रदेश – विश्व प्रसिद्ध पन्ना टाइगर रिजर्व में 2025-26 के सत्र के लिए गाइडों की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। यह प्रशिक्षण चार दिनों तक चलेगा, जिसमें 130 गाइडों को प्रशिक्षित किया जाएगा।इस ट्रेनिंग का उद्घाटन पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने दीप जलाकर किया। इस दौरान रिटायर पीसीसीएफ चौधरी और रिटायर फील्ड डायरेक्टर आर श्रीनिवास मूर्ति गाइडों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।
प्रशिक्षण में पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर और बफर क्षेत्रों के गाइड शामिल हैं, जिनमें मंडला, हरसा, हिनौता और अकोला गेट के गाइड भी मौजूद हैं। यह प्रशिक्षण हर साल आयोजित किया जाता है ताकि गाइडों को वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन संबंधी नवीनतम जानकारी दी जा सके।