गुना, मध्य प्रदेश: मधुसूदनगढ़ क्षेत्र के बिदोरिया गाँव से 20 जुलाई को रहस्यमय तरीके से लापता हुई तीन सगी बहनों का 5 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस मामले को लेकर राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं और प्रशासन पर गुंडों का साथ देने का आरोप लगाया है.
जयवर्धन सिंह ने लापता लड़कियों के परिजनों से मुलाकात की, जहाँ उन्हें पता चला कि एक वायरल वीडियो में मुरलीपुरा निवासी संदीप सौंधिया तीनों लड़कियों को अपनी बाइक पर ले जाते हुए दिख रहा है.इससे पहले, मीणा समाज ने लड़कियों के लापता होने के विरोध में चक्काजाम किया था, जिसके बाद प्रशासन ने 12 घंटे के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.
जयवर्धन सिंह ने पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “एक व्यक्ति तीन लड़कियों को एक साथ ले जाए, और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहे, यह गंभीर है.” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बेटियाँ जल्द नहीं मिलीं, तो गुना में एक बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा. जयवर्धन सिंह ने मुख्यमंत्री से गुना की बिगड़ी कानून व्यवस्था में तत्काल हस्तक्षेप करने की भी मांग की है.