ग्वालियर, [13 जुलाई, 2025] – ग्वालियर अंचल में लगातार हो रही बारिश के कारण तिघरा डैम का जलस्तर बढ़ने पर आज उसके तीन गेट (नंबर 3, 4, 5) खोल दिए गए हैं. डैम प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर प्रभावित होने वाले ग्रामीण क्षेत्रों और लोगों को लगभग छह घंटे पहले ही सूचना और मुनादी के जरिए अलर्ट कर दिया था.
मौसम विभाग ने ग्वालियर अंचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. तिघरा डैम के कैचमेंट एरिया, जिसमें ककैटो, अपर ककैटो, पेहसारी और हरसी डैम शामिल हैं, में पानी लबालब भरा हुआ है, जिससे लगातार पानी तिघरा डैम में पहुंच रहा है. प्रशासन ने बताया है कि यदि देर रात जलस्तर और बढ़ता है तो अन्य गेट भी खोले जा सकते हैं.