ग्वालियर: तिघरा डैम के गेट एक बार फिर खोले गए हैं, जिससे लगभग 8 से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यह फैसला जलस्तर बढ़ने के बाद लिया गया। गेट खोलने से पहले तीन बार सायरन बजाकर आस-पास के गांवों को अलर्ट किया गया।
शाम 4 बजे डैम के पांच गेट खोले गए थे, जिसके बाद शेष दो गेट डेढ़ घंटे के लिए और खोले गए। तिघरा डैम के सभी सात गेट अब खुले हुए हैं। प्रशासन ने एक दर्जन से ज्यादा डाउनस्ट्रीम गांवों को अलर्ट पर रखा है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें भी सतर्क हैं। इस दौरान जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।