ग्वालियर। प्रधानमंत्री आवास योजना की मल्टी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शहर के मानपुर में स्थित ब्लॉक नंबर 52 की सरकारी मल्टी में बिजली गुल होने के कारण एक लिफ्ट बंद हो गई, जिसमें 7 साल का एक मासूम फंस गया। यह घटना नगर निगम की लापरवाही को उजागर करती है, जिस पर लिफ्ट के संचालन की जिम्मेदारी है।
घटना का विवरण
वायरल हो रहे 1 मिनट 9 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक बच्चे को लिफ्ट से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, बिजली गुल होने के बाद लिफ्ट बंद हो गई। मल्टी में लगा जनरेटर भी काम नहीं कर रहा था, क्योंकि उसमें डीजल नहीं था। इस लापरवाही के चलते बच्चा काफी देर तक लिफ्ट के अंदर फंसा रहा, जिससे वह काफी डर गया था।
लापरवाही पर सवाल
यह पहली बार नहीं है जब मानपुर की इन मल्टी में लिफ्ट खराब होने से लोग फंसे हों। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिससे लोग अब लिफ्ट का इस्तेमाल करने से डरने लगे हैं। इन लिफ्टों के रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी नगर निगम की है, लेकिन निगम की लापरवाही के कारण यहां रहने वाले लोगों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना ने एक बार फिर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


