सागर। मोती नगर थाना क्षेत्र के करीला मोहन इलाके में एक 30 वर्षीय युवक, अरविंद अहिरवार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना शनिवार रात करीब 7:30 से 8:00 बजे के बीच हुई। हमला करने वालों में आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल थे। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना का विवरण
मृतक अरविंद अहिरवार संत रविदास वार्ड का रहने वाला था और बेलदारी का काम करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद की शुरुआत उसके छोटे भाई साहब सिंह, जो एक आदतन अपराधी है, और उनके कुछ रिश्तेदारों के बीच हुई। ये सभी संत रविदास मंदिर के बाहर बैठे थे। जब अरविंद बीच-बचाव करने पहुंचा, तो जीवन लाल अहिरवार, प्रभु दास अहिरवार, छोटू, कमलेश, बाबू, अर्जुन और अन्य आरोपियों ने उस पर लोहे की रॉड और खपचे (सब्जी काटने वाली कैंची) से हमला कर दिया। अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
मोती नगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत के अनुसार, कमलेश और छोटू को छोड़कर बाकी सभी आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपियों में से एक, बाबू अहिरवार, वायुसेना का कर्मचारी बताया जा रहा है, और वह भी पुलिस की हिरासत में है।
आपसी रंजिश का मामला
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह विवाद पुरानी रंजिश का नतीजा है। कुछ समय पहले आरोपी जीवन की बेटी की शादी में अरविंद और उसके भाई साहब ने कोई विवाद किया था, जिसके बाद से दोनों परिवारों के बीच दुश्मनी चल रही थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रभुदास और अरविंद व साहब की मां आपस में बहनें हैं, जिससे पता चलता है कि दोनों परिवार करीबी रिश्तेदार हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।


