पवई, छतरपुर: पवई जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत हथकुरी की पिपरिया तिवारी दलित बस्ती में सड़क न होने की समस्या को लेकर गुरुवार को कांग्रेसियों ने अनूठा प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पवई के तत्वावधान में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कीचड़ भरे मार्ग में अर्धनग्न होकर नारेबाजी करते हुए सत्याग्रह किया.प्रारंभ में कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुँचने पर, कांग्रेसियों ने विरोध स्वरूप घोड़े और बैल को ज्ञापन सौंपा. बाद में तहसीलदार त्रिलोक सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया.
इस अवसर पर कांग्रेस नेता अनिल तिवारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार अंधी, गूंगी और बहरी हो चुकी है, जिसे आम जनता की पीड़ा दिखाई या सुनाई नहीं देती. उन्होंने कहा कि विपक्ष होने के नाते उनका दायित्व है कि वे जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुँचाएँ.
पत्रकारों द्वारा मलघन और चित्तरवारा में उनकी दंडवत यात्रा को भाजपा सोशल मीडिया पर फर्जी बताए जाने के सवाल पर अनिल तिवारी ने कहा कि सरकार जमीनी हकीकत देखना नहीं चाहती और संभव है कि आज के सत्याग्रह को भी झुठला दे. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया, तो 26 जुलाई को जिला स्तर पर बड़ा सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा.इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माखन पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता और ग्रामीण मौजूद रहे.
(बाइट: अनिल तिवारी, वरिष्ठ नेता कांग्रेस)