रीवा, मध्य प्रदेश: रीवा में एक बार फिर पुलिस कस्टडी में हथकड़ी पहने हुए आरोपियों का रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपियों के हाथों में हथकड़ी है, फिर भी वे पुलिस के सामने खुलेआम रौब दिखाते हुए रील बना रहे हैं।
यह पूरा मामला बिछिया थाना क्षेत्र का है, जहाँ शिव यादव और उसके साथियों ने महाजन टोला में मारपीट की थी। इसके बाद बिछिया पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें थाने से न्यायालय ले जा रही थी। उसी दौरान, इनके सरगना शिव यादव ने थाने से बाहर निकलते समय “डरते नहीं हम डरा के रखते, न हो यकीन तो मिल लेना आके” गाने पर अपने साथियों के साथ हथकड़ी लगाए हुए रील बनाई। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि आरोपी हथकड़ी पहने होने के बावजूद अपना दबदबा दिखा रहे हैं।
आरोपियों ने यह रील उस समय बनाई जब पुलिस मौके पर मौजूद थी। उनकी यह बेखौफी साफ तौर पर दिख रही है कि उन्हें किसी का डर नहीं था। उन्होंने थाने से बाहर निकलते हुए और पुलिस की गाड़ी में बैठते समय भी पुलिस के सामने ही रील बनाई, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि मारपीट के आरोप में ये सभी आरोपी फिलहाल जेल में हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब रीवा में किसी आरोपी ने पुलिस कस्टडी में इस तरह से रील बनाई हो। इससे पहले भी कई आरोपियों ने पुलिस हिरासत में ऐसे वीडियो बनाए हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इस तरह के वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।