मेहनत, समर्पण और पुरुषार्थ करेगी पीढ़ियों की रक्षा : पं. धीरेंद्र शास्त्रीबागेश्वर महाराज की पदयात्रा में उमड़ा अपार जनसैलाब, आस्था और एकता का बना अद्भुत संगमफरीदाबाद। सनातन एकता के संदेश के साथ निकली बागेश्वर धाम पीठाधीश पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में देश-विदेश से लाखों लोग जुड़ रहे हैं। महाराज श्री ने कहा कि पदयात्रियों का पुरुषार्थ आने वाली पीढ़ियों की रक्षा करेगा और उन्हें विधर्मियों की साजिशों से बचाएगा। यात्रा में जहां बागेश्वर महाराज स्वयं घायल पदयात्रियों के घावों पर मरहम लगाते दिखे, वहीं बदायूं के दो भाइयों ने अपनी दिव्यांग मां को कांवड़ में बैठाकर यात्रा में शामिल कर कलयुग के श्रवण कुमार का उदाहरण पेश किया।यात्रा में बुलंदशहर के 10 वर्षीय रुद्र ने दंड भरते हुए सबका ध्यान खींचा, वहीं मेरठ के विमल शर्मा ने बताया कि वह 5 वर्षों से बाल नहीं कटवा रहे थे, आज महाराज श्री से मिलकर उनका संकल्प पूरा हुआ।दूसरे दिन की यात्रा में क्रिकेटर शिखर धवन, उमेश यादव, रेसलर खली, गायक कन्हैया मित्तल और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल हुए। हरियाणा बॉर्डर पर पदयात्रा का भव्य स्वागत हुआ, पुष्पवर्षा और जयघोष से वातावरण गूंज उठा। महाराज श्री रामधुन पर स्वयं नगाड़ा बजाकर झूमे और कहा — “यह यात्रा सनातन की चेतना जगाने निकली है, भारत को पुनः धर्ममय बनाना ही इसका उद्देश्य है।”
मेहनत, समर्पण और पुरुषार्थ आने वाली पीढ़ियों को बचाएगा: पं. धीरेंद्र शास्त्रीबागेश्वर धाम महाराज की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में उमड़ा अपार जनसैलाब


