भोपाल/हरदा: हरदा में करणी सेना परिवार के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा राजपूत छात्रावास में घुसकर किए गए लाठीचार्ज पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
CM मोहन यादव ने लिखा, “हरदा छात्रावास प्रकरण का संज्ञान लेकर मैंने जिला प्रशासन से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है।” उन्होंने आगे कहा, “हमारी सरकार के लिए सामाजिक न्याय और परस्पर सद्भाव सर्वोच्च प्राथमिकता है। मध्य प्रदेश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।
“मुख्यमंत्री के इस बयान से स्पष्ट है कि सरकार इस लाठीचार्ज की घटना को गंभीरता से ले रही है और मामले की पूरी जांच कराई जाएगी। यह घटना हरदा में करणी सेना परिवार के प्रदर्शन के दौरान हुई थी, जिस पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे।


