https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedHardik Pandya: हार्दिक पांड्या की इस शर्ट की कीमत में आप घर...

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की इस शर्ट की कीमत में आप घर ला सकते हैं एक बाइक, Price सुनकर चौंक जाएंगे – hardik pandya expensive shirt price

इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार उनके खबरों में आने का कारण कोई विवादित बयान या फिर गर्लफ्रेंड संग कोई रोमांटिक फोटो नहीं बल्कि जनाब की महंगी शर्ट है।

Tripti Sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जितने अपने चौकों-छक्कों के लिए मशहूर हैं उससे कई ज्यादा यह प्लेयर ऑफ फील्ड अपने ड्रेसिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। ये बात तो हम सभी जानते हैं कि बड़े-बड़े सेलेब्स हों या फिर क्रिकेटर, जब तक उनके पास महंगी गाड़ियां-घड़ियां न हों, तब तक उनके दिन की शुरुआत नहीं होती। कुछ इसी तरह की लिस्ट में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है,जो इन दिनों घर में रहते हुए भी अपने फैंस को फैशन गोल्स देना नहीं भूल रहे। हमेशा लग्जरी ब्रांड्स के कपड़ों और गैजेट्स के बीच घिरे रहने वाले हार्दिक ने इस बार एक ऐसी शर्ट पहनी, जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया।

हाल ही में ऑलराउंडर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह रीमैगिनेटेड स्ट्रीट स्टाइल की ब्लैक शर्ट पहने हुए नजर आ रहे थे। हमेशा की तरह हार्दिक काफी स्मार्ट लग रहे थे, लेकिन इस बार हमारा ध्यान उनकी स्मार्टनेस ने नहीं बल्कि उनकी पहनी हुई शर्ट ने खींचा। हार्दिक की इस शर्ट में वो सबकुछ था जो इसे खास बना रहा था। नोकदार स्टाइलिश कॉलर के साथ हाफ स्लीव्स, सामने की तरफ झरना प्रिंट, उससे मिलते-जुलते बटन्स और कमाल का फेब्रिक। लेकिन क्या आप इस शर्ट की कीमत जानते हैं? यकीनन इसके प्राइस को जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। (ये भी पढ़ें: तस्वीर जिसे हमेशा के लिए भूल जाना चाहेंगी करीना कपूर)

NBT

NBT

यह शर्ट दुनिया के महंगे ब्रांड में से एक ‘ऑफ-व्हाइट’ की है, जिसकी कीमत तक़रीबन 40,997 रुपए है। इस कीमत में एक आम इंसान अपने लिए बाइक तो खरीद ही सकता है। अगर आप बाजार में निकलेंगे तो आपको इस कीमत में ‘Bajaj CT 110’ बाइक मिल जाएगी, जिसका एक्स शोरूम प्राइस 40000 रुपए है। (ये भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी, जेनिफर विंगेट और मौनी रॉय में से कौन-सी एक्ट्रेस साड़ी में लग रही झक्कास और बकवास?)

NBT

दरअसल, ऐसा पहली बार नहीं है जब हार्दिक ने इतनी महंगी शर्ट को कैरी किया हो, इससे पहले भी वो अपने लोफर्स और गाड़ियों को लेकर चर्चा का विषय बन चुके हैं। वैसे आपका हार्दिक की स्टाइल के बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Web Title hardik pandya expensive shirt price(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online