इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार उनके खबरों में आने का कारण कोई विवादित बयान या फिर गर्लफ्रेंड संग कोई रोमांटिक फोटो नहीं बल्कि जनाब की महंगी शर्ट है।
Tripti Sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जितने अपने चौकों-छक्कों के लिए मशहूर हैं उससे कई ज्यादा यह प्लेयर ऑफ फील्ड अपने ड्रेसिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। ये बात तो हम सभी जानते हैं कि बड़े-बड़े सेलेब्स हों या फिर क्रिकेटर, जब तक उनके पास महंगी गाड़ियां-घड़ियां न हों, तब तक उनके दिन की शुरुआत नहीं होती। कुछ इसी तरह की लिस्ट में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है,जो इन दिनों घर में रहते हुए भी अपने फैंस को फैशन गोल्स देना नहीं भूल रहे। हमेशा लग्जरी ब्रांड्स के कपड़ों और गैजेट्स के बीच घिरे रहने वाले हार्दिक ने इस बार एक ऐसी शर्ट पहनी, जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया।
हाल ही में ऑलराउंडर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह रीमैगिनेटेड स्ट्रीट स्टाइल की ब्लैक शर्ट पहने हुए नजर आ रहे थे। हमेशा की तरह हार्दिक काफी स्मार्ट लग रहे थे, लेकिन इस बार हमारा ध्यान उनकी स्मार्टनेस ने नहीं बल्कि उनकी पहनी हुई शर्ट ने खींचा। हार्दिक की इस शर्ट में वो सबकुछ था जो इसे खास बना रहा था। नोकदार स्टाइलिश कॉलर के साथ हाफ स्लीव्स, सामने की तरफ झरना प्रिंट, उससे मिलते-जुलते बटन्स और कमाल का फेब्रिक। लेकिन क्या आप इस शर्ट की कीमत जानते हैं? यकीनन इसके प्राइस को जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। (ये भी पढ़ें: तस्वीर जिसे हमेशा के लिए भूल जाना चाहेंगी करीना कपूर)


यह शर्ट दुनिया के महंगे ब्रांड में से एक ‘ऑफ-व्हाइट’ की है, जिसकी कीमत तक़रीबन 40,997 रुपए है। इस कीमत में एक आम इंसान अपने लिए बाइक तो खरीद ही सकता है। अगर आप बाजार में निकलेंगे तो आपको इस कीमत में ‘Bajaj CT 110’ बाइक मिल जाएगी, जिसका एक्स शोरूम प्राइस 40000 रुपए है। (ये भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी, जेनिफर विंगेट और मौनी रॉय में से कौन-सी एक्ट्रेस साड़ी में लग रही झक्कास और बकवास?)

दरअसल, ऐसा पहली बार नहीं है जब हार्दिक ने इतनी महंगी शर्ट को कैरी किया हो, इससे पहले भी वो अपने लोफर्स और गाड़ियों को लेकर चर्चा का विषय बन चुके हैं। वैसे आपका हार्दिक की स्टाइल के बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
रेकमेंडेड खबरें
Shilpa Shetty Video : शिल्पा शेट्टी ने सूर्य नमस्कार करते हु..
कोविड- 19 के खिलाफ कोई 1 रुपया भी दे तो भी बड़ा योगदान: गौतम..
लॉकडाउन: इस मैथ्स टीचर ने कुछ ऐसा किया, आप भी करेंगे सलाम
Lockdown 2: बड़ी राहत, अब कॉलेज भी नहीं मांग सकते फीस
WhatsApp forwarded message: इंटरनेट से जान पाएंगे सच्चाई, गल..
Vespa और Aprilia के स्कूटर्स पर 40 हजार रुपये की छूट
Bihar Board 10th Result 2020: मैट्रिक का मूल्यांकन 3 मई तक स..
JIPMER PG 2020: MD/MS/MDS परीक्षा रीशेड्यूल, आवेदन की तारीख ..
ICMAI Exam 2020: छात्रों को मिली राहत, आईसीएमएआई ने लिया ये ..
UPSC CS Prelims 2020 Updates: टलेगा प्रीलिम्स एग्जाम? पढ़ें ..
सीमित संसाधन, मीडिया का सहयोग, यूं यूपी का पहला ‘करोना फ्री’..
21 तोपों की सलामी के साथ पहली बार दौड़ी थी ट्रेन, लॉकडाउन ने..
हरियाणा के पंचकूला में एक परिवार के 9 लोग कोरोना पॉजिटिव
लॉकडाउन 2.0: सर्वे में हुआ खुलासा- ट्रेन चली, तो जमा हो जाएं..
मायके गई पत्नी लॉकडाउन में फंसी, बुलाने पर भी नहीं आई तो पति..
Source link