नई दिल्ली। एशिया कप में भारत के हाथों पाकिस्तान की ऐतिहासिक हार के बाद भी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी साहिबजादा फरहान का मैदान पर गन-स्टाइल सेलिब्रेशन और फिर हारिस रऊफ के आपत्तिजनक इशारों ने माहौल को गरमा दिया था। अब इस कड़ी में हारिस रऊफ की पत्नी मसूद मलिक का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
मसूद मलिक ने हारिस रऊफ का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मैच हार गए, लेकिन जंग जीत गए।” इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया। लोगों ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया और इसकी जमकर आलोचना की। विवाद बढ़ता देख मसूद मलिक ने बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया।
यह घटना दर्शाती है कि भारत-पाकिस्तान मैच सिर्फ खेल का मैदान नहीं, बल्कि भावनाओं और विवादों का अखाड़ा भी बन जाता है।