‘बैड मैन’ के नाम से मशहूर, जाने-माने अभिनेता गुलशन ग्रोवर आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं।गुलशन ग्रोवर की ज़िंदगी शुरू से इतनी आसान नहीं रही है। उन्होंने अपने बचपन में बहुत संघर्ष किया है। हालात ऐसे थे कि उनके पास स्कूल की फीस भरने तक के लिए पैसे नहीं थे। अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए, उन्होंने घर-घर जाकर बर्तन और कपड़े धोने का पाउडर बेचा।
अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर और स्टेज शो से की। साल 1980 में, उन्होंने फिल्म ‘हम पांच’ से बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। आज, वह अपनी कड़ी मेहनत के दम पर सफलता के शिखर पर हैं।