मध्य प्रदेश: दमोह के विवादित मिशन अस्पताल में सात मरीजों की मौत के आरोपी डॉ. एन. जान केम उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को आज दमोह कोर्ट में पेश किया गया। डॉ. केम ने जिला न्यायालय में जमानत याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई के लिए उन्हें जेल से लाया गया था।
हालांकि, पुलिस डायरी कोर्ट में न पहुंचने के कारण जमानत याचिका पर सुनवाई अब 29 अगस्त को होगी। डॉ. केम के वकील दीपक श्रीवास्तव के अनुसार, कोर्ट ने सरकारी वकील को पुलिस डायरी पेश करने का निर्देश दिया है। डॉ. केम अप्रैल महीने से दमोह जिला जेल में बंद हैं और उन पर फर्जी डिग्री के आधार पर हार्ट सर्जरी करने और उसके कारण मरीजों की मौत का आरोप है।
इस पूरे मामले में एक नया मोड़ तब आया जब डॉ. केम ने कोर्ट जाते समय मीडिया के सामने एक सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की जा रही है और तीन खाली (ब्लैंक) चेक पर उनके हस्ताक्षर भी कराए गए हैं। हालांकि, पुलिस उन्हें तुरंत वहां से ले गई और वह यह खुलासा नहीं कर पाए कि यह मांग किसने की थी।
अब सभी की निगाहें 29 अगस्त की सुनवाई पर टिकी हैं, जब डॉ. केम को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा और उम्मीद है कि वह इस मामले में और भी खुलासे कर सकते हैं।