सुबह की सुर्खियां: हिमाचल में बाढ़, ब्रिक्स में मोदी, ट्रंप-नेतन्याहू मुलाकात और टैरिफ चेतावनी
नई दिल्ली/शिमला/ब्रासीलिया/वॉशिंगटन। 7 जुलाई, 2025 की सुबह की प्रमुख खबरें हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ की तबाही, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की राजनयिक गतिविधियाँ, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच होने वाली मुलाकात, और ट्रंप द्वारा 12 देशों को संभावित टैरिफ अल्टीमेटम पर केंद्रित हैं।
हिमाचल के चंबा और मंडी में फिर फटा बादल, कई इलाकों में बाढ़ से तबाही
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर जारी है। राज्य के चंबा और मंडी जिलों में एक बार फिर बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इन घटनाओं के कारण कई निचले इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कों पर मलबा जमा हो गया है, कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं और कुछ ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क टूट गया है। राहत और बचाव दल मौके पर पहुँच गए हैं और फंसे हुए लोगों को निकालने तथा नुकसान का आकलन करने का कार्य जारी है। पिछले कुछ हफ्तों से राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है, जिससे संपत्ति और कृषि को व्यापक नुकसान पहुँचा है।
ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने क्यूबा और मलेशिया के राष्ट्रपति से की द्विपक्षीय वार्ता
ब्रासीलिया। ब्राजील में चल रहे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनयिक सक्रियता जारी है। आज उन्होंने क्यूबा के राष्ट्रपति और मलेशिया के राष्ट्रपति के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ताएँ कीं। सूत्रों के अनुसार, इन वार्ताओं में व्यापार, निवेश, रक्षा, और क्षेत्रीय सहयोग जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने दोनों नेताओं के साथ अपने-अपने देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक चुनौतियों पर साझा रुख अपनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया। यह बैठकें ऐसे समय में हुई हैं जब ब्रिक्स देश वैश्विक अर्थव्यवस्था और भू-राजनीति में अपनी भूमिका को लगातार बढ़ा रहे हैं।
ट्रंप से बातचीत के लिए आज व्हाइट हाउस आएंगे इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू
वॉशिंगटन डी.सी. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के लिए व्हाइट हाउस पहुँचेंगे। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब मध्य पूर्व में क्षेत्रीय तनाव अपने चरम पर है और ईरान परमाणु समझौते जैसे मुद्दों पर अमेरिका और इजरायल के बीच लगातार संवाद बना हुआ है। दोनों नेताओं के बीच ईरान के परमाणु कार्यक्रम, इजरायल-फिलिस्तीन शांति प्रक्रिया, और क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। नेतन्याहू की यह यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी को रेखांकित करती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज 12 देशों को भेज सकते हैं टैरिफ अल्टीमेटम
वॉशिंगटन डी.सी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज 12 देशों को टैरिफ (शुल्क) संबंधी अंतिम चेतावनी जारी कर सकते हैं। व्हाइट हाउस के सूत्रों के अनुसार, यह कदम उन देशों पर दबाव बनाने के लिए उठाया जा रहा है, जिन पर अमेरिका व्यापार घाटा बढ़ाने या अनुचित व्यापार प्रथाओं में शामिल होने का आरोप लगाता है। इस अल्टीमेटम में उन उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी दी जा सकती है, यदि ये देश अपनी व्यापार नीतियों में बदलाव नहीं करते हैं। ट्रंप प्रशासन ने लंबे समय से “अमेरिका फर्स्ट” की नीति के तहत व्यापारिक संबंधों को संतुलित करने पर जोर दिया है, और यह कदम उसी दिशा में एक और कड़ी माना जा रहा है। इन देशों में कौन-कौन शामिल हैं, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन इस घोषणा का वैश्विक व्यापार पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की आशंका है।