मुंबई: मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की शूटिंग को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। शहर के कई हिस्सों में जलभराव की वजह से जियो सिनेमा और कलर्स टीवी की टीम ने बिग बॉस हाउस के टूर और इससे जुड़ी सभी गतिविधियों को स्थगित कर दिया है।
आज ही ‘बिग बॉस’ के नए घर की झलक मीडिया के सामने पेश की जाने वाली थी, लेकिन खराब मौसम को देखते हुए इसे टाल दिया गया है। टीम जल्द ही ‘बिग बॉस हाउस’ के लॉन्च की नई तारीख का ऐलान करेगी।