अकरा, घाना: अफ्रीकी देश घाना में बुधवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में देश के रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमाने बोमाह और पर्यावरण मंत्री इब्राहिम मुर्तला मोहम्मद समेत 8 लोगों की मौत हो गई। सरकार ने इस हादसे को ‘राष्ट्रीय त्रासदी’ बताया है।सेना के अनुसार, यह हेलिकॉप्टर राजधानी अकरा से सुबह 9:12 बजे उड़ा था और ओबुआसी नामक सोने की खदान वाले शहर जा रहा था। हेलिकॉप्टर में 5 यात्री और 3 क्रू मेंबर सवार थे।
उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इसका संपर्क टूट गया।यह हादसा देश के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि इसमें दो प्रमुख मंत्रियों समेत महत्वपूर्ण लोगों की जान गई है। सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि इस दुखद घड़ी में वे पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं।