मुंबई: एक्ट्रेस और बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित ओशिवारा में अपने दो अपार्टमेंट 12.50 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं। स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, इन प्रॉपर्टीज का रजिस्ट्रेशन अगस्त में हुआ था।
ये दोनों अपार्टमेंट ओबेरॉय स्प्रिंग्स में स्थित हैं। पहला अपार्टमेंट 847 वर्ग फुट का था और दूसरा 1,017 वर्ग फुट का था, दोनों की कीमत 6.25 करोड़ रुपये थी। इस डील में दोनों अपार्टमेंट के साथ एक-एक कार पार्किंग की जगह भी शामिल थी।
दस्तावेजों के मुताबिक, इस लेन-देन के लिए 31.25 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस दी गई है। इसके अलावा, खबर यह भी है कि एक्ट्रेस ने हाल ही में एक लग्जरी कार भी खरीदी है, जिसकी कीमत काफी चौंकाने वाली है।