
स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का रोल निभाकर पूरे देश में छा जाने वाली पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने इंडस्ट्री में 10 साल पूरे कर लिए हैं. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को बीच में छोड़ने का फैसला लेकर फैंस को झटका दे दिया था. लेकिन फिर इसके बाद हिना ने कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में एक नया अवतार दिखाया. शो में हिना खान के स्टाइलिश अवतरा को बेहद पसंद किया गया और शो की वो फर्स्ट रनरअप बनी. अब हिना खान स्टार प्लस के शो ‘कसौटी जिंदगी के-2’ में हॉट एंड सेक्सी कोमोलिका का रोल निभाते हुए नजर आ रही हैं.
हिना खान के फैंस ने उनके शानदार 10 साल के सफर के पूरे करने पर बेहद खुश हैं और उन्होंने हिना के लिए स्पेशल केक और गिफ्ट्स भेजे हैं.
इसके साथ ही हिना ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इसके पहले हाल ही में हिना ने अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटोज शेयर की थी.