सोमवार शाम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विशेष विमान खराब मौसम के कारण दिल्ली में नहीं उतर सका, जिसके बाद उसे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। दिल्ली में अचानक मौसम बिगड़ने और भारी बारिश के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने उनके विमान को डायवर्ट करने का फैसला लिया।
गृहमंत्री के विमान ने शाम करीब 7:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया। वहां पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। एयरपोर्ट पर करीब एक घंटे रुकने के बाद, मौसम साफ होते ही विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी।
यह एक सामान्य प्रक्रिया है जब खराब मौसम के कारण किसी विमान को उसके गंतव्य से किसी दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया जाता है। इससे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है।