ग्वालियर। सिरोल थाना क्षेत्र में हाईवे नंबर 44 पर देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी घुसने से ग्वालियर के 5 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए।जानकारी के अनुसार युवक झांसी की ओर से ग्वालियर लौट रहे थे। हादसे के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।दो युवकों की पहचान हुई — तीन की प्रक्रिया जारीमृतकों में से दो युवकों की पहचान प्रिंस और आदित्य के रूप में हुई है, दोनों ग्वालियर के डीडी नगर के निवासी बताए जा रहे हैं। अन्य तीन युवकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। हाईवे पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया।हादसे के कारणों की जांच जारी।
ग्वालियर–झांसी हाईवे पर भीषण हादसा, फॉर्च्यूनर ट्रॉली में घुसी — 5 युवकों की मौके पर मौत


