झाबुआ, मध्य प्रदेश: झाबुआ में बुधवार को एक हृदय विदारक सड़क हादसे ने पूरे जिले को शोक में डुबो दिया। एक ही परिवार के 9 सदस्यों की दर्दनाक मौत के बाद जब एक साथ 9 अर्थियां निकलीं, तो पूरा वातावरण गमगीन हो गया और उपस्थित हर किसी की आँखें नम हो गईं।
यह दुखद हादसा मेघनगर तहसील के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास उस समय हुआ, जब सीमेंट से लदा एक ट्राला एक वैन पर पलट गया। वैन में सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।इस भीषण दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
इसी प्रकार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों के परिवार को 50,000 रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। इस प्रकार, मृतकों के परिवारों को कुल 4 लाख रुपये और घायलों के परिवारों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।इस दुखद घटना के बाद आयोजित शोक सभा और शव यात्रा में कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान भी शामिल हुए, उन्होंने शोकाकुल परिवारों को सांत्वना दी। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल बना दिया है।