सीधी जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज रीवा के जिला अस्पताल में चल रहा है. इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख जताया है और शोक संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री को आज सीधी के बहरी में एक कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन इस हादसे की खबर मिलते ही उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया. वहीं, सीधी के जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम रद्द होने का कारण खराब मौसम को बताया है. कलेक्टर के इस बयान से यह सवाल उठ रहा है कि क्या प्रशासन हादसे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है या मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है.
सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या चार पहुंची
यह सड़क हादसा सीधी जिले में हुआ, जिसमें एक वाहन के पलट जाने से कई लोग घायल हो गए थे. हादसे के बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई थी. देर रात रीवा के जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. हादसे में घायल दो लोगों की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है.
प्रशासन को इस पूरे मामले की जांच करनी चाहिए ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम रद्द करने के पीछे असली वजह चाहे जो भी हो, लेकिन प्रशासन और मुख्यमंत्री के बयानों में अंतर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.