अंबाह: मलबसई गाँव में पुरानी रंजिश के कारण गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने सखबार समाज के एक परिवार के घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने घर में लूटपाट की, तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी। इस घटना से पूरे गाँव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही अंबाह पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों ने बताया कि हमलावरों ने घर के सामान को काफी नुकसान पहुँचाया और आगजनी से भी भारी क्षति हुई है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गाँव में अतिरिक्त बल तैनात किया जा रहा है।


