लॉकडाउन में आपके भी बाल काफी लंबे हो गए होंगे और आप भी सोच रहे होंगें कि घर पर बालों की कटिंग कैसे करें। यहां हम आपको लॉकडाउन में हेयर कटिंग के कुछ टिप्स देने जा रहे हैं।
Edited By Parul Rohatagi | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

लॉकडाउन में काफी चीजें जैसे बिखर-सी गई हैं। हमारा रोज का नॉर्मल रूटीन तो जैसे गायब ही हो गया है। न घर से बाहर जा सकते हैं और न ही घर पर किसी को बुला सकते हैं। ऐसे में अपने बालों और स्किन की देखभाल करना काफी मुश्किल हो गया है। लेकिन अगर आपके लिए इस लॉकडाउन में हेयरकट करवाना बहुत जरूरी है तो कुछ टिप्स की मदद से आप घर पर ही ये काम कर सकते हैं।
यहां हम आपको लॉकडाउन में घर पर ही हेयरकट करवाने के कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं।
सबसे पहले इस बात का रखें ध्यान
हमारी सुंदरता और लुक काफी हद तक बालों से जुड़ी होती है और इसीलिए हम हमेशा प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट से ही बाल कटवाते हैं, लेकिन लॉकडाउन में ऐसा होना मुमकिन नहीं है। अगर आप घर पर ही अपने बाल काट रहे हैं तो एक बात का ध्यान आपको रखना है और वो है कि कटिंग के दौरान बालों को कोई नुकसान न पहुंचे।
बस एक हेयरकट किसी की सूरत बदल सकता है
गीले बालों में न करें कटिंग
अगर आप घर पर बालों की कटिंग कर रहे हैं तो इसके लिए आपके बाल गीले नहीं होने चाहिए। वहीं हमेशा बालों को धोने के बाद ही कटिंग करनी चाहिए।
सही टूल चुनें
कई लोग घर पर बाल काटने के दौरान रेगुलर सिजर यानी कैंची का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है। आपको रेगुलर सिजर के इस्तेमाल से बचना चाहिए। इसकी जगह ऐसी कैंची का इस्तेमाल करें जिससे आप आसानी से अपने बाल काट सकें और बालों को कोई नुकसान भी न पहुंचे।
बस एक हेयरकट किसी की सूरत बदल सकता है
छोटे बाल पहले काटें
आप कोई हेयर एक्सपर्ट तो हैं नहीं जो पहली ही बार में बालों को एकदम ठीक से काट लेंगे। इसलिए थोड़े-थोड़े बाल लेकर काटें। पीछे के बालों की बजाय आप फ्रंट के कुछ बालों को काटकर स्टाइल दे सकते हैं।
रेकमेंडेड खबरें
Source link