Tuesday, July 1, 2025
HomeUncategorizedhow to get rid of red spots after waxing legs -वैक्सिंग के...

how to get rid of red spots after waxing legs -वैक्सिंग के बाद होती है दाने और रैशेज की प्रॉब्लम, जानिए इसके कारण और उपाय

NBT

गर्मियां आने को हैं और ऐसे में लड़कियों की सबसे पहली टेंशन वैक्सिंग की। जी हां, लड़कियां अपनी ब्यूटी को बरकरार रखने के लिए क्या कुछ नहीं करतीं। महंगे से महंगे पार्लर में जाने से लेकर आइब्रो बनवाना, क्लीनअप लेना, चेहरे की मसाज कराना और बहुत कुछ आज के समय में महिलाओं की जरूरत बन गया है। खूबसूरती की इस परिभाषा में वैक्सिंग भी एक अहम हिस्सा है जिससे न केवल शरीर के अनचाहे बाल दूर होते हैं बल्कि एक तरह से कहा जाए तो शरीर की सफाई भी हो जाती है।

मगर कई बार वैक्स कराने के बाद स्क‍ि‍न पर दाने उभर आते हैं। कई बार तो ये रैशेज और दाने एक दो दिन में ही ठीक हो जाते हैं, लेकिन कई बार इन्हें सही होने में अच्छा खासा समय लग जाता है; जिससे कई तरह की परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। कइयों का कहना तो यहां तक है कि इन दानों में दर्द तो नहीं होता, लेकिन इनमें खुजली जरूर होती है। अगर आप भी कुछ ऐसी ही सिचुएशन से गुजरती हैं तो अब टेंशन फ्री हो जाइए। हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे उपाय, जिससे आपकी यह परेशानी मिनटों में दूर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: चाहिए ऐक्ट्रेस जैसी फ्लॉलेस स्किन तो कंसीलर का करें इस्तेमाल, जानें इसे लगाने का सही तरीका

NBT

वैक्सिंग के बाद दाने होने की असल वजह



स्किन में रोमछिद्र होने के कारण हमारे शरीर के बाल इनकी जड़ में होते हैं। वैक्सिंग के दौरान उन्हें खींचकर बाहर निकाला जाता है, जिस कारण स्किन पर जोर पड़ता है। ऐसे में सबसे पहले स्किन पर सूजन आने लगती है। यह सूजन एक या दो दिन तक रहे तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर इससे ज्यादा वक्त तक रहे तो यह चिंता का विषय है। ऐसे में कई बार ये छिद्र संक्रमित हो जाते हैं, जिससे त्वचा पर लाल या सफेद रंग के पानी वाले दाने निकल आते हैं।

इन घरेलू तरीकों से करें वैक्सिंग के दानों का उपचार



एलोवेरा (Aloe vera)

सबसे पहले आप एलोवेरा का एक पत्ता लें। इसे बीचों-बीच से काटकर इसका सारा जेल (Gel) निकल लें। इसके बाद इस जेल को एक कटोरी में डालें और फिर इसे वैक्सिंग किए गए एरिया में लगाएं। इसके बाद इसे रातभर अपनी स्किन में लगा छोड़ दें। ऐसा आप हर रात करें जब तक आपने दाने या उभरी हुई सूजन कम नहीं हो जाती। एलोवेरा जेल को आप हाथ-पैर यहां तक कि बिकिनी वैक्स करवाने के बाद भी इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा सूजन को कम कर वैक्सिंग के बाद होने वाली खुजली से राहत दिलाता है। इतना ही नहीं, अगर आप इसे रेगुलर के तौर पर भी इस्तेमाल करेंगी तो यह आपकी स्किन के रूखेपन को दूर करेगा।

नारियल का तेल (Coconut Oil)

वैक्सिंग करने के बाद सबसे पहला काम आप अपने वैक्सिंग एरिया को क्लींजर से साफ करें। उस एरिया को सूखने के बाद उस पर नारियल का तेल लगाएं। इसे जितनी देर हो सके उतनी देर के लिए लगा छोड़ दें। ऐसा आप चाहें तो दिन में नहाने के बाद और रात को सोते समय भी कर सकते हैं। वैक्सिंग के बाद होने वाले दानों के लिए नारियल का तेल सबसे कारगर है। यह सूजन को दूर कर लाल हुई त्वचा को राहत पहुंचाता है।

ये भी पढ़ें: एक थप्पड़ की मदद से बढ़ाएं अपने चेहरे की खूबसूरती

सेब का सिरका (Apple cider vinegar)



सबसे पहले आप एक कप लें। उसमें बराबर मात्रा में पानी और सेब का सिरका मिला लें। इसे रूई की मदद से वैक्सिंग स्किन पर लगाएं। करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। जब तक आपके दाने पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाएं तब तक आप इस प्रक्रिया को दिन में एक या दो बार दोहराएं।



टी-ट्री ऑयल (Tea Tree Oil)



एक चम्मच ऑलिव ऑयल लें और उसमें दो से तीन बूंद टी-ट्री ऑयल की मिला लें। दोनों तेल को अच्छी तरह से मिलाएं। फिर इस तेल को प्रभावित क्षेत्र पर लगाकर एक-दो मिनट तक मालिश करें, ताकि यह त्वचा में समा जाए। इसको पूरी रात लगा रहने दें, लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि इसे ज्यादा न लगाएं। टी-ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण होते हैं, जो स्किन संक्रमण से बचाते हैं।

वैक्सिंग के बाद बरतनी वाली सावधानियां



1. वैक्सिंग कराते समय जितना हो सके उतना कूल रहें कई अध्ययनों से पता चला है कि घबराहट अक्सर त्वचा के रोम छिद्रों को सिकोड़ देती है, जिससे नुकसान होने की आशंका ज्यादा हो जाती है।

2. वैक्सिंग करने के बाद आपकी ब्यूटीशियन लोशन जरूर लगाए। यह भी देखें कि लोशन में कोई खनिज तेल हैं या नहीं। अगर नहीं, तो इसका इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह रोमछिद्रों को बंद कर सकते हैं।

3. कभी-कभी वैक्सिंग के दौरान खून आने लगता है। ऐसे में आप तुरंत उस प्रभावित क्षेत्र पर बर्फ का टुकड़ा रगड़ें।

4. त्वचा को सूर्य की रोशनी से दूर रखें, क्योंकि वैक्स के बाद सनबर्न का खतरा ज्यादा रहता है।

5. वैक्सिंग के एक-दो दिन बाद तक सॉना बाथ न करें, क्योंकि इस दौरान आपकी त्वचा नाजुक होती है और तेज गर्मी आपकी स्किन को जला सकती है।

ग्लोइंग स्किन का राज

  • ग्लोइंग स्किन का राज

    नेहा की स्किन ऑइली है। इसलिए ये दिन में कम से कम दो बार चेहरा जरूर क्लीन करती हैं। बिना फेस क्लीन किए ये रात को सोती नहीं है। साथ ही ऑइली स्किन संबंधी परेशानियों से बचने के लिए डायट पर ध्यान रखती हैं। ताकि फेस पर एक्ने या पिंपल्स जैसी समस्याएं ना हों।

  • इसलिए दमकता है चेहरा

    इनके हर समय दमकते रहनेवाले चेहरे का सीक्रेट इनकी खुश रहने की कोशिश और अधिक से अधिक पानी पीना है। ये कहती हैं खुशी चेहरे का आकर्षण बढ़ाती है और पानी स्किन को टॉक्सिन्स फ्री रखता है।

  • ग्रीन टी में ब्यूटी सीक्रेट

    नेहा कक्कड़ अपनी स्किन को ग्लोइंग और फिगर को फिट रखने के लिए अपने दिन की शुरुआत ग्रीन टी के साथ करती हैं। इनका मानना है कि ग्रीन टी में मौजूद ऐंटिऑक्सीडेंट्स इन्हें फिट रहने के साथ ही स्किन प्रॉब्लम्स से दूर रखते हैं।

  • आई लव नो मेकअप लुक

    नेहा की खूबसूरती का राज इनके नो मेकअप लुक में छिपा है। नेहा कहती हैं कि मुझे अधिक से अधिक समय नैचरल दिखना पसंद है। मैं हेवी मेकअप तभी करती हूं, जब किसी इवेंट के लिए ऐसा करना जरूरी हो। ज्यादातर समय कोल, मस्कारा और लिप ग्लॉस के साथ नैचरल दिखना मुझे पसंद है।

  • नहीं कर पातीं एक्सर्साइज

    नेहा का कहना है कि मैं अधिकतर समय ट्रैवलिंग में रहती हूं। अपने शोज और शूट्स के लिए मुझे बहुत ट्रैवल करना पड़ता है। इस कारण मैं एक्सर्साइज का कोई रुटीन नहीं बना पाती हूं। लेकिन मैं अधिक से अधिक ऐक्टिव रहती हूं। अपने शोज के दौरान में कई घंटे लगातार खड़ी रहती हूं और मूव करती हूं। यह भी मुझे फिट रखने में मदद करता है।

  • नेहा की कर्वी-फिट फिगर का सीक्रेट

    अपने कर्वी फिगर और फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए नेहा जंक फूड और फास्ट फूड से दूर रहती हैं। इन्हें सैलेड और घर का बना खाना अधिक पसंद है। खाना खाने के बाद मैं कुछ देर टहलना पसंद करती हूं या खड़े रहकर काम करती हूं।

  • ढेर सारा पानी

    नेहा का कहना है कि वह दिनभर में जितना हो सके अधिक से अधिक पानी पीने की कोशिश करती हैं। इनके अनुसार, मेरी स्किन ऑइली है और इसे पिंपल फ्री रखने के लिए जरूरी है कि बॉडी में ऑइल कम प्रड्यूस हो और सभी टॉक्सिन्स बॉडी से बाहर आ जाएं। इस सबमें पानी पीना बहुत अधिक हेल्पफुल रहता है।यह भी पढ़ें:लड़कों के गाल यूथफुल बनाते हैं ये 2 बेहद आसान योग

  • डायजेशन का ध्यान

    सिर्फ खाना ही नहीं नेहा इस बात का भी ध्यान रखती हैं कि जो उन्होंने खाया है, उसे पचाने के लिए उनके डायजेस्टिव सिस्टम को हेल्प मिले। इसके लिए वे खाना खाने के तुरंत बाद बैठती नहीं हैं। बल्कि टहलती हैं या खड़े रहकर काम करती हैं। लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का उपयोग करती हैं।

  • आउटिंग टिप

    घर से बाहर निकलते समय या ट्रैवल पर जाते समय नेहा सनस्क्रीन का उपयोग जरूर करती हैं। इनका कहना है कि मैं बिना सनस्क्रीन लगाए घर से बाहर निकलना पसंद नहीं करती। क्योंकि स्किन के लिए हार्मफुल हानिकारक सनरेज हमारी त्वचा को खराब करती हैं।यह भी पढ़ें: आलसी लड़कों और लड़कियों के लिए हैं ये खास ब्यूटी टिप्स


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100