lifestyle how to remove lipstick stain from shirt
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/6
शर्ट पर से इस तरह हटाएं लिपस्टिक का निशान

कई बार इंटिमेट होते हुए तो कई बार शर्ट पहनते हुए लिपस्टिक शर्ट पर लग जाती है। चाहे शर्ट का कलर जो भी हो, उस पर यह निशान साफ दिखाई दे ही जाता है, जो शर्मिंदा कर सकता है। ऐसी स्थिति आए ही ना, इसके लिए हम आपको बता रहे हैं लिपस्टिक स्टेन को हटाने के बेहद आसान टिप्स।
2/6
डिटरजेंट का यूं करें इस्तेमाल

सबसे पहले शर्ट पर से स्टेन के ऊपर दिख रही लिपस्टिक की परत को किसी स्पून या नाइफ से हटाएं। इससे लिपस्टिक के और फैलने का डर नहीं रहेगा। अब शर्ट को भिगाए बिना, दाग वाले हिस्से पर सीधे डिटरजेंट डालें। अगर आप पाउडर या बार सोप यूज कर रहे हैं, तो उसे हल्का गीला करके फिर स्टेन पर लगाएं। इसे करीब 10-15 मिनट ऐसी ही रहने दें और फिर हल्के गर्म पानी डालते हुए, ब्रश से घिसें। ज्यादा जोर न लगाएं नहीं तो शर्ट खराब हो सकती है।
3/6
स्टेन रिमूवर

मार्केट में कई ऐसे प्रॉडक्ट मौजूद हैं जो खासतौर पर कपड़ों से दाग हटाने के लिए ही बनाए गए हैं। इनमें से किसी भी प्रॉडक्ट को आप चूज कर सकते हैं। अब डिटरजेंट की तरह ही इसे भी दाग वाले हिस्से पर सीधे लगाएं। करीब 10 मिनट या पैकेट पर मेंशन टाइम के बाद, उस हिस्से को जेंटली रब करते हुए साफ करें।
4/6
शराब से

जी हां, शराब से भी इस दाग की छुट्टी की जा सकती है। एक कॉटन बॉल को थोड़ी सी ऐल्कहॉल में डुबाएं। इसे दाग पर हल्के हाथ से दबाएं ताकि कपड़ा उसे अब्जॉर्ब कर ले। 15 मिनट बाद नॉर्मल कपड़े के साबुन से शर्ट को धो लें। इस दौरान दाग के हिस्से को रब करना न भूलें।
5/6
हेयरस्प्रे से

अगर आपके पास हेयरस्प्रे है, तो यह भी लिपस्टिक का दाग हटाने में आपके काफी काम आ सकता है। दाग वाले हिस्से पर स्प्रे करें और उसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। एक साफ कपड़ा लें और उसे गरम पानी में भिगा दें। इस कपड़े से अब दाग वाले हिस्से को धीरे-धीरे रब करें। अब शर्ट को नॉर्मल सोप की मदद से वॉशिंग मशीन या हाथों से धो लें।
6/6
सावधानी

जब ऊपर में से जो भी ऑप्शन चुनें, उससे पहले यह जरूर देख लें कि कपड़े की प्रॉपर्टीज को वह सूट भी करता है या नहीं। मान लीजिए कि अगर शर्ट सिल्क की है तो उस पर किसी भी आम सोप या ऐल्कहॉल का इस्तेमाल हमेशा के लिए उसे खराब कर सकता है।
Source link


