नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वे ब्राह्मण हैं और ईश्वर ने उन पर सबसे बड़ा उपकार यह किया कि उन्हें आरक्षण नहीं मिला।अपने संबोधन में उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “मैं हमेशा मजाक में कहता हूं कि परमेश्वर ने मुझ पर, जो मैं ब्राह्मण जाति का हूं, सबसे बड़ा कोई उपकार किया होगा तो वह यही कि हमें आरक्षण नहीं दिया।
“उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में ब्राह्मणों को उतना महत्व नहीं मिलता, जितना उत्तर प्रदेश और बिहार में मिलता है। उन्होंने कहा, “जब भी मैं वहां जाता हूं, तो देखता हूं कि दुबे, मिश्रा, त्रिपाठी जैसे ब्राह्मणों का दबदबा और शक्ति बहुत ज्यादा है।”
उन्होंने यह तुलना करते हुए कहा कि जैसे महाराष्ट्र में मराठा समुदाय शक्तिशाली है, वैसे ही वहां ब्राह्मण शक्तिशाली हैं।गडकरी ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा कि वह जात-पात में विश्वास नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, “कोई भी इंसान अपनी जाति, धर्म या भाषा से नहीं, बल्कि अपने गुणों से महान बनता है।”


