इंदौर: मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के राऊ में 8 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह इंदौर के विकास के लिए किसी से भी झगड़ सकते हैं, यहां तक कि मुख्यमंत्री से भी।
विजयवर्गीय ने अपने भाषण में कहा, “इंदौर ने मुझे पहचान दी है। यहां के लोग वफादार हैं और कभी काम नहीं भूलते।” उन्होंने इंदौर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि शहर के विकास के लिए वह कोई भी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि “डबल इंजन की सरकार” के तहत इंदौर हर क्षेत्र में नंबर वन बन रहा है और लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि यह मुख्यमंत्री के प्रति उनकी निष्ठा के साथ-साथ इंदौर के प्रति उनके गहरे लगाव को भी दर्शाता है। उनके इस बयान को शहर के लोगों ने भी सराहा है।