नागपुर – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कांग्रेस द्वारा लगाए गए ‘हितों के टकराव’ के आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह राजनीति में कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करते हैं. इस दौरान, उन्होंने विश्वास जताया कि वह नागपुर लोकसभा सीट से चौथी बार भी शानदार जीत हासिल करेंगे.
गडकरी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कांग्रेस ने उन पर कुछ व्यावसायिक फैसलों और सरकारी नीतियों के बीच हितों के टकराव का आरोप लगाया है. हालांकि, गडकरी ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि उनकी राजनीति हमेशा पारदर्शिता और ईमानदारी पर आधारित रही है.एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए, गडकरी ने कहा, “कुछ लोग मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैंने कभी भी अपने राजनीतिक जीवन में सिद्धांतों से समझौता नहीं किया है. मेरे सभी निर्णय जनहित में होते हैं और मैंने कभी भी निजी लाभ के लिए अपने पद का दुरुपयोग नहीं किया.
“उन्होंने नागपुर के लोगों पर अपना विश्वास जताते हुए कहा, “नागपुर मेरा घर है, और यहाँ के लोग मेरे काम और मेरी ईमानदारी को अच्छी तरह जानते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वे मुझे चौथी बार भी अपना आशीर्वाद देंगे और मैं एक बार फिर यहाँ से जीत दर्ज करूंगा.”गडकरी ने अपने पिछले कार्यकाल में नागपुर और पूरे देश में किए गए विकास कार्यों का भी जिक्र किया, खासकर सड़क और परिवहन क्षेत्र में. उन्होंने कहा कि उनका काम ही उनकी पहचान है और उन्हें किसी भी आरोप से डर नहीं लगता.