भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने युवा कप्तान शुभमन गिल के समर्थन में एक बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने कहा है कि वह गिल के लिए सभी तरह की आलोचनाओं का सामना करने के लिए तैयार हैं, ताकि गिल पर से कप्तानी का सारा दबाव हट सके।गंभीर ने स्पष्ट किया, “मेरा काम उन पर से सारा दबाव हटाना है। मैं उनके लिए सारी आलोचना सहने को तैयार हूं।”
कोच ने गिल के साथ अपने समर्थन की शर्त बताते हुए कहा, “बशर्ते वह टीम के लिए सही काम करें और ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के साथ पूरी तरह पारदर्शी और ईमानदार रहें।” गंभीर ने जोर देकर कहा कि टीम में सम्मान हासिल करने का यही एकमात्र तरीका है। गंभीर का यह बयान, शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच, उनके नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास को दर्शाता है।