भोपाल। चुनावी साल में जनसंपर्क विभाग सबसे महती भूमिका अदा करता हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी को अंजाम दिया है। आईएएस मनीष सिंह को एमपीआईडीसी के एमडी पद से हटाकर जनसंपर्क विभाग के आयुक्त बनाया गया है।

वहीं, विवेक पोरवाल को जनसंपर्क विभाग के सचिव का अतिरिकत प्रभार दिया गया है। राघवेंद्र सिंह को जनसंपर्क विभाग आयुक्त पद से तबादला करते हुए खनिज विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। नवनीत कोठारी को एमपीआईडीसी का एमडी बनाया गया है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश का जनसंपर्क विभाग बहुत महत्वपूर्ण विभाग है, इस विभाग के मंत्री भी स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं।

