अगर पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष बनते हैं, तो यह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक अनूठा पल होगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि वह पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है और फिर भी BCCI की सबसे बड़ी कुर्सी संभाली है।हालांकि, मिथुन मन्हास को घरेलू क्रिकेट का एक अनुभवी खिलाड़ी माना जाता है।
उन्होंने अपने करियर में 157 फर्स्ट क्लास मैच, 130 लिस्ट ए मैच और 91 T20 मुकाबले खेले हैं। इन सभी फॉर्मेट में उनके नाम करीब 15,000 रन दर्ज हैं। उनकी यह उपलब्धि दर्शाती है कि अनुभव सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मंच पर ही नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी हासिल किया जा सकता है।