तुलसी का काढ़ा कैसे बनाएं: इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कोरोना से बचने के लिए रोजाना कम से कम दो बार इस चाय या काढ़े को जरूर पीएं। पढ़ें इसे बनाने की विधि …
Edited By Sakshi Pandya | नवभारत टाइम्स | Updated:

लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना का बम भारत में फटने को तैयार बैठा है। लॉकडाउन में ढील के बाद से ही जिस तेजी से भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, ऐसे में खुद को इससे बचा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इस मुश्किल की घड़ी में जहां कुछ लोग शहद से लेकर गिलोय और अश्वगंधा की मदद से अपनी इम्युनिटी बढ़ने का काम कर सकते हैं। वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें इन सब पर पैसे खर्च करने के लिए सोचना पड़े। ऐसे में बहुत आसानी से घर में उपलब्ध चीजों से एक काढ़ा बनाया जा सकता है। इस काढ़े से इम्युनिटी मजबूत होगी और आपका शरीर कोरोना से लड़ने में बेहतर रूप से सक्षम हो पाएगा।
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत:
– 4 से 5 तुलसी के पत्ते- 1/2 छोटी चम्मच इलाइची पाउडर
– 1/4 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
– 1 इंच अदरक
– 3 से 4 मुनक्का
– आपके पास इसमें से जो भी उपलब्ध है, आप उसे ड़ालकर इसे तैयार कर सकते हैं।
कैसे बनाएं ये काढ़ा या चाय?
एक पैन या कोई भी चाय बनाने वाले बर्तन में दो ग्लास पानी डालें। अब इसमें तुलसी, इलाइची पाउडर, काली मिर्च, अदरक और मुनक्का डाल दें। अब इस मिक्सचर को मिला लें और इसे 15 मिनट तक उबाल लें। इसके बाद इसे ठंडा होने रख दें और छानकर पी लें। इसमें आप स्वाद के लिए गुड़ या नींबू का रस भी मिल सकते हैं।
कैसे मदद करता है ये काढ़ा या चाय?
यह पाचन ठीक करने के साथ-साथ शरीर से गंदगी भी निकालता है। काली मिर्च कफ निकालने का काम करती है। वहीं, तुलसी-अदरक और इलाइची पाउडर में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं। तुलसी में एंटी-माइक्रोबल प्रॉपर्टीज होती हैं जो सांस से जुड़े इन्फेक्शन्स को मारने का काम करती है। इस मिक्स को दिन में दो बार पीने से आपकी इम्युनिटी बढ़ेगी और कई बीमारियों से भी आपका बचाव होगा। यह काढ़ा आप सर्दी या फ्लू में भी पी सकते हैं।
रेकमेंडेड खबरें
Immunity Booster : इम्युनिटी बढ़ाने के लिए जरूर पिएं ये जूस,..
कोरोना से न डरें, नए रंगों में रंगे अपना घर
School Opening News: स्कूलों को खोलने की तैयारी, शिक्षा मंत्..
Samsung Galaxy M11, Galaxy M01 की बिक्री आज से, जानें दाम
Hair Care: रीठा से बनाएं शैंपू-कंडीशनर और हेयर मास्क, लगाते..
Tips To Prevent Corona: इस खास गुण के चलते कोरोना से बचाएगी ..
Energy Drink At Home : अभी भी कर रहे हैं वर्क फ्रॉम होम तो ए..
खाने-पीने की इन 21 चीजों से आपके बालों को मिलेगी मजबूती
WHO: कोरोना के कारण नहीं हो पा रहा इन मरीजों का इलाज
योग का जीवन में बड़ा महत्व, इन 3 आसन से दूर करें थायराइड की स..
पश्चिम बंगाल में अमित शाह की वर्चुअल रैली, बस कुछ ही देर में..
Adv: होम और किचन अप्लायंस पर बड़ी छूट
दिल्ली में 30 हजार केस: कम्यूनिटी स्प्रेड का खतरा, पॉजिटिविट..
मेक्सिको में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा 18 हुआ..
कोरोना वायरस पर न्यूजीलैंड ने कैसे पाई जीत, जानिए पीएम अर्डन..
Source link