इस्लामाबाद। भारत के खिलाफ लगातार दो मैचों में पाकिस्तान की हार के बाद, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत से मैच जीतने के लिए पीसीबी अध्यक्ष को पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरना चाहिए।
इमरान खान यहीं नहीं रुके, उन्होंने इस मैच के अंपायर के लिए भी नामों का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा और मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान रजा को अंपायर बनाया जाए, और इस मैच के थर्ड अंपायर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सरफराज डोगर को बनाया जाना चाहिए। इमरान का यह बयान पाकिस्तानी क्रिकेट और राजनीति दोनों में चर्चा का विषय बन गया है।