भिंड (मालनपुर): भिंड जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र में बच्चों की लड़ाई को लेकर दो पक्षों की महिलाओं में हाथापाई का मामला सामने आया है। मालनपुर के भदौरिया होटल के पास की गली में हुई यह घटना दो दिन पुरानी है, जिसका CCTV फुटेज अब तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित महिला, जब अपने बच्चे की साइकिल छुड़ाए जाने को लेकर बात करने गई, तो दूसरे पक्ष की महिला ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। वायरल वीडियो में एक ही घर की तीन महिलाएं मिलकर दूसरी महिला को जमीन पर पटककर पिटाई करती दिख रही हैं। इस मारपीट के दौरान महिला का मंगलसूत्र टूट गया, जो काफी देर ढूंढने पर भी नहीं मिला।
घटना के बाद महिला अपना शिकायती आवेदन लेकर मालनपुर थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसका आवेदन लेने से मना कर दिया। पुलिस कार्रवाई न होने पर, पीड़ित महिला ने न्याय के लिए CM हेल्पलाइन पर गुहार लगाई है।