शाजापुर, कालापीपल में एक महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। सोमवार को पुलिस को पानखेड़ी के टपरा मोहल्ला स्थित पुखराज राजपूत के मकान में एक महिला का निर्वस्त्र शव मिला। मृतका की पहचान अनीता सेन (करीब 35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो असम के कामाख्या नगर की रहने वाली थी।
मृतका के गले पर धारदार हथियार से गहरे कट के निशान मिले हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। आसपास के लोगों ने इस महिला को पहले कभी नहीं देखा था।
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि शव ज्यादा पुराना नहीं लग रहा है और ऐसा प्रतीत होता है कि घटना बीती रात या एक दिन पहले की है। एफएसएल टीम ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमें सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही हैं। मकान मालिक लोकेंद्र के मिलने के बाद इस मामले में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है और पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि असम पुलिस की मदद से मृतका के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।