बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई उनके बास्टियन रेस्टोरेंट से जुड़े वित्तीय लेन–देन और कथित टैक्स अनियमितताओं की जांच के तहत की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की अलग–अलग टीमें सुबह से ही शिल्पा शेट्टी के आवास और उनसे जुड़े अन्य ठिकानों पर पहुंचीं, जहां दस्तावेजों और खातों की बारीकी से जांच की जा रही है।
फिलहाल आयकर विभाग की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।


