अहमदाबाद, ब्यूरो। भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच आज वनडे वर्ल्ड कप (One Day World Cup) का हाई वोल्टेज मैच होने जा रहा है। गौरतलब है कि दोनों ही टीमों के बीच अब तक वर्ल्ड कप में सात बार भिड़ंत हुई है, जहां सातों बार भारत जीता है। दोनों ही टीमों ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जरूर जीते हैं। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला आज (14 अक्टूबर) भारत और पाकिस्तान के बीच है। टॉस भारत ने जीता और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले फील्डिंंग करने का फैसला किया। वहीं, टीम इंडिया में शुभमन गिल की एंट्री हुई है, यह उनका वर्ल्ड कप डेब्यू भी है। ईशान किशन को को टीम से बाहर किया गया है। पाकिस्तान टीम ने पिछले मैच की विजयी स्क्वॉड में कोई बदलावा नहीं किया है। आपको बता दें कि दोनों ही चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें इस मुकाबले से पहले वनडे वर्ल्ड कप में एक दूसरे के आमने-सामने सात बार आई हैं। वहीं सातों बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया है। ये मैच दोनों ही देशों के बीच ओवरऑल 135वां वनडे मैच है। इससे पहले दोनों ही मुल्कों के बीच 134 मुकाबले खेले गए हैं। जहां भारत ने 56 मुकाबले जीते हैं, वहीं 73 मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। दिलचस्प बात यह है जब-जब दोनों ही देश वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबलों में एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं उन सातों मौकों पर भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा है।
IND VS PAK Match Live: पाकिस्तानी टीम कर रही बल्लेबाजी, ईशान बाहर


