दिल्ली, [23 जुलाई, 2025]: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में चल रहे गतिरोध को लेकर INDIA गठबंधन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने विपक्ष पर लोकतंत्र को ‘शोरतंत्र’ में बदलने और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया.चौहान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “INDIA गठबंधन ने लोकतंत्र को हंगामे में बदल दिया है. ये लोकतंत्र को शोरतंत्र में बदल रहे हैं.” उन्होंने विपक्ष के दोहरे रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष बाहर आकर चर्चा करने की बात करता है, लेकिन सदन के अंदर चर्चा से भागता है और लगातार हंगामा करता रहता है.
केंद्रीय मंत्री ने कल की सदन की कार्यवाही का उदाहरण देते हुए बताया, “कल 20 में से 11 सवाल किसानों और गरीबों के थे. प्राकृतिक आपदा पर सवाल थे.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब सरकार सवालों का जवाब देती है, तो वह केवल विपक्ष को ही नहीं, बल्कि पूरे देश की जनता को जवाब देती है.चौहान ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “मैंने विपक्ष से हाथ जोड़कर प्रार्थना की थी कि चर्चा हो जाने दो, लेकिन वो हंगामा करते रहे.”
उन्होंने इस स्थिति पर निराशा व्यक्त की और विपक्ष के व्यवहार को लोकतंत्र के लिए हानिकारक बताया.अंत में, शिवराज सिंह चौहान ने देश के किसानों से अपील करते हुए कहा, “मैं किसानों से अपील करता हूं कि वो विपक्ष का यह चरित्र देखें.” उनका इशारा स्पष्ट रूप से विपक्ष द्वारा किसानों और गरीबों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा में बाधा डालने की ओर था.


