दुबई में खेले गए एशिया कप के रोमांचक फाइनल में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है।पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 147 रन का लक्ष्य दिया था। टीम इंडिया ने यह टारगेट 5 विकेट शेष रहते हुए सफलतापूर्वक हासिल कर लिया।
भारत की इस जीत के हीरो गेंदबाजी में कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके। वहीं, बल्लेबाजी में युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 69 रन बनाए।