महू, मध्य प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र सेनाओं से हर तरह की सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार रहने को कहा है। बुधवार को महू स्थित आर्मी वॉर कॉलेज में ‘रण संवाद’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का भू-राजनीतिक माहौल अप्रत्याशित हो गया है, ऐसे में सेना को कम समय के संघर्ष से लेकर पांच साल तक चलने वाले युद्ध के लिए भी तैयार रहना होगा।
राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि भारत को किसी और देश की जमीन का लालच नहीं है, लेकिन वह अपनी क्षेत्रीय अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने सेना की तैयारियों पर संतोष जताया और कहा कि भारत की रक्षा नीति शांतिपूर्ण है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो देश अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई भी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।