नई दिल्ली: ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म जेफरीज के इक्विटी रणनीति प्रमुख क्रिस्टोफर वुड ने सलाह दी है कि भारत को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बढ़ाए जा रहे टैरिफ के दबाव के आगे नहीं झुकना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को अपनी अर्थव्यवस्था और व्यापार नीतियों को स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ाना चाहिए।
वुड ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट ‘ग्रीड एंड फियर’ में लिखा है कि वर्तमान वैश्विक व्यापार युद्ध के हालात में भारत के लिए अमेरिकी डॉलर-मुक्त व्यापार को बढ़ावा देने का अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की संरक्षणवादी नीतियों के कारण ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों के बीच व्यापार और सहयोग बढ़ सकता है।
क्रिस्टोफर वुड ने आगे कहा कि मौजूदा वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय शेयरों में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में निवेश से निवेशकों को सुरक्षा मिल सकती है, खासकर ऐसे समय में जब ट्रंप प्रशासन दुनिया की अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है।