केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की अपनी यात्रा को काफी सफल बताया है। उन्होंने कहा कि भारत और UAE के बीच के संबंध भविष्य में एक नई ऊंचाई पर पहुंचने के लिए तैयार हैं।पीयूष गोयल ने यह भी बताया कि दोनों देशों ने आपसी व्यापार और निवेश को बढ़ाने के लिए नए लक्ष्य निर्धारित किए हैं और उन पर तेजी से काम हो रहा है।
इसके अलावा, दुबई में स्थापित होने वाले ‘भारत मार्ट’ (Bharat Mart) के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा। ‘भारत मार्ट’ एक ऐसा केंद्र होगा जहां भारतीय कंपनियां अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर सकेंगी और UAE तथा अन्य देशों के खरीदारों तक सीधी पहुंच बना सकेंगी।
यह पहल दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करेगी और भारतीय निर्यात को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


