Tuesday, July 1, 2025
HomeSocial ViralIndian Idol 10 Judge Neha Kakkar First Time Responds On Ex Boyfriend...

Indian Idol 10 Judge Neha Kakkar First Time Responds On Ex Boyfriend Himansh Kohli Says Who Is Himansh | OMG : एक्स-बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली को पहचानने से नेहा कक्कड़ ने किया इनकार

OMG : एक्स-बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली को पहचानने से नेहा कक्कड़ ने किया इनकार



बॉलीवुड की पॉपुलर गायिका नेहा कक्कड़ पिछले कुछ दिनों से एक्टर हिमांश कोहली के साथ उनके रिश्ते की वजह से सुर्खियों में हैं.दरअसल पिछले चार साल से एक दूसरे को डेट कर रहे नेहा और हिमांश ने हाल ही में एक दूसरे को सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो कर दिया जिससे सभी हैरान रह गए. इन दोनों के फैंस समझ नहीं पा रहे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि दोनों की राहें हमेशा-हमेशा के लिए जुदा हो गईं और दोनों ने प्यारा सा रिश्ता खत्म करने की तरफ कदम बढ़ा लिया. नेहा ने ब्रेकअप के कुछ दिनों बाद सोशल हैंडल पर अपना दर्द बयां किया था. नेहा ने पोस्ट में लिखा, ‘हां, मुझे पता है कि मैं एक सेलिब्रिटी हूं. मुझे ये सब नहीं लिखना चाहिए लेकिन मैं भी एक इंसान ही हूं. आज कुछ ज्यादा ही टूट गई हूं इसलिए अब अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पा रही हूं’.

Neha-Moss-1

नेहा ने आगे अपना दर्द बयां करते हुए लिखा, ‘मुझे नहीं पता था कि दुनिया में इतने बुरे लोग होते हैं. खैर सब कुछ गंवा कर होश में अब आए तो क्या किया. आज कुछ ज्यादा ही टूट गई. इसलिए अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल नहीं कर पाई. मैंने अपना सबकुछ दिया और बदले में मिला…मैं शेयर भी नहीं कर सकती कि क्या मिला. मुझे पता है कि अब सब लोग इस बारे में बात करने लग जाएंगे. लोग मुझे जज करेंगे. पता नहीं लोग क्या बोलेंगे. कुछ तो ऐसा भी कहेंगे जो मैंने किया भी नहीं. लेकिन कोई बात नहीं यह सब सुनने की और सहने की मुझे आदत हो गई है.’

Neha-Moss

आपको बता दें कि नेहा इन दिनों सोनी टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 10’ को जज करती हुई नजर आती हैं. कुछ दिनों पहले ही हिमांश इसी शो पर जब आये थे तो नेहा के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री ने समां बांध दिया था.

सेट पर रो पड़ीं नेहा

रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में ‘इंडियन आइडल’ के सेट पर नेहा काफी इमोशनल हो गई और रोने लगी. बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान जब कंटेस्टेंट्स के साथ नेहा को एक इमोशनल गाना गाना पड़ा तो उनकी आंखों से आंसू छलक गए.बताया जा रहा है कि नेहा पर ब्रेकअप का गहरा असर पड़ा है और वो इसी वजह से इमोशनल हो जा रही हैं.

नेहा ने कहा-कौन हिमांश?
ब्रेकअप की खबरों को लेकर एक वेब पार्टल ने नेहा से जब बात करने की कोशिश की तो नेहा ने हैरान कर देने वाला रिएक्शन दिया. नेहा ने कहा- ‘कौन हिमांश. मैं इस नाम के किसी भी शख्स को नहीं जानती हूं’. इसके बाद नेहा ने कहा कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100